Friday, May 9, 2014

P chidambaram opts out of ls race son given cong ticket

पिछली बार बमुश्किल चुनाव जीते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से तौबा कर ली है। पार्टी ने चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से टिकट दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी घाटी से चुनाव लड़ने का हौसला नहीं दिखा पाए। अब वह ऊधमपुर से चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार चुनाव हार चुके मणिशंकर अय्यर इस बार फिर लोकसभा में अपना दम दिखाते हुए तमिलनाडु की मयलादुरई सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की ताजा सूची से साफ जाहिर है कि राहुल गांधी के पैराट्रूपर्स को टिकट नहीं देने के फार्मूले को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है।

कांग्रेस ने अपनी सातवीं सूची में भी पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है। 50 नामों की सूची में पार्टी ने दिल्ली में बाकी बची दोनों सीटों पर सस्पेंस खत्म कर दिया है। कोई जोखिम न उठाते हुए वर्तमान सांसदों को ही मैदान में उतारने का फैसला पार्टी ने किया है। दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के भाई रमेश कुमार और पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्र फिर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए हैं।

मध्य प्रदेश में विदिशा से भाजपा नेता और मौजूदा सांसद सुषमा स्वराज के खिलाफ कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में शिवगंगा से बमुश्किल जीत पाए चिदंबरम उम्मीद के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव से कन्नी काटने में सफल रहे।

फंसे कर्ज पर चिदंबरम ने बुलाई बैंकों की बैठक

उत्तर प्रदेश से पार्टी ने तीन सीटों पर नामों की घोषणा की है। इनमें संभल से आचार्य प्रमोद कृष्णम, फिरोजाबाद से अतुल चतुर्वेदी और चंदौली से सतीश विंद शामिल हैं। बिहार के गोपालगंज से जदयू से निकाले गए पूरनमासी राम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उन्हें समायोजित करने के लिए पार्टी ने पूर्व घोषित दिलीप कुमार मांझी को बदल दिया है। पूरनमासी राम बुधवार को ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इनके अलावा हाजीपुर से संजीव प्रसाद सोनी और पटना साहिब से कुणाल सिंह को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। जम्मू से मदन लाल शर्मा जबकि लद्दाख से श्रेइंग संफाल को दिया गया है।

Labels:

General cong has good chance of forming govt with allies chidambaram

आखिरी चरण के मतदान के पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने फिर से सरकार बनाने का भरोसा जताया है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के पास सहयोगियों के साथ मिलकर अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का बहुत अच्छा मौका है। भावी संप्रग-3 सरकार में वित्त मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जब मैं एक सांसद ही नहीं तो वित्त मंत्री कैसे बनूंगा। चुनाव परिणाम आते ही सरकारी बंगला खाली कर दूंगा।' चिदंबरम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। तमिलनाडु के शिवगंगा संसदीय क्षेत्र से उनकी जगह उनके पुत्र कार्ति कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने संकेत दिया कि लोकसभा की सीटें कम होने पर भी कांग्रेस विपक्ष में बैठने की बजाय सरकार बनाने की कोशिश करेगी। चिदंबरम के अनुसार, 'इस बार की राजनीतिक परिस्थितियां 1989 से काफी अलग हैं। उस समय 190 के करीब सीटें जीतने के बाद भी राजीव गांधी ने विपक्ष में बैठने का फैसला किया था।' बकौल वित्त मंत्री, 'जो कोई भी दल सरकार बनाने की स्थिति में हो, उसे आगे आकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए। आप अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं। यह देश हर तीन महीने पर चुनाव का बोझ नहीं उठा सकता है।' चिदंबरम ने कहा, 'अगर कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में होगी तो वह इसके लिए जरूर कोशिश करेगी। मेरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश जरूर करेगी।' उनसे जब पूछा गया कि चुनावों में कांग्रेस लोकसभा की कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी तो चिदंबरम का जवाब था, 'मैं चुनाव परिणामों को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं करता। हर पार्टी जीत हासिल करने और सरकार बनाने के भरोसे के साथ चुनाव मैदान में उतरती है। मेरा भी विश्वास है कि कांग्रेस विजयी होगी और सरकार गठित करेगी।' भाजपा के 'अच्छे दिन आने वाले हैं..' गाने पर चिदंबरम ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार गठन के साथ ही अच्छे दिन आने वाले हैं।' वित्त मंत्री का बयान ऐसे समय आया जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नए सहयोगियों को लेकर वृहत्तर संप्रग-3 के गठन की अवधारणा पर बहस छेड़ा है।

Labels:

Rally live modi reaches motihari for election rally

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में कहा कि कांग्रेस छुआछूत की राजनीति करती है। वह भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि बिहार ने मुझे जीत लिया है। यह भीड़ नतीजा बताने के लिए काफी है कि 16 मई को क्या होने वाला है।

उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है। देश को वोट बैंक और वंशवाद की राजनीति ने बर्बाद किया। आज देश को इससे मुक्ति दिलाने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि हम किसानों का भला करेंगे। विकास के लिए सारे काम करेंगे। कांग्रेस की सरकार ने देश को बर्बाद किया है। देश में छुआछूत की राजनीति कांग्रेस ने शुरू की। नीतीश का तीर उन्हीं के सीने में लग रहा है। कांग्रेस डर गई है। उन्होंने स्थानीय मुद्दों को छूते हुए कहा कि लीची का फूड प्रोसेसिंग होना चाहिए। इसके लिए यहां उद्योग की जरूरत है।

मोदी ने राहुल गांधी के कल के गोपालगंज के बयान पर भी चुटकी ली। किसान के विकास के लिए भाजपा एक फार्मूला बनाएगी। भाजपा विकास की राजनीति नहीं छोड़ेगी। चंपारण की धरती ऐतिहासिक है। मां बेटे की सरकार ने जनता से वादाखिलाफी की और उसे इसका जवाब जरूर मिलेगा।

इसके साथ ही नरेंद्र मोदी आज बिहार में 12 मई को नौवें और आखिरी चरण में शेष छह सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सिवान और गोपालगंज में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में आखिरी चरण में 18 सीटों पर होने वाले चुनाव में से दो लोकसभा क्षेत्र मिर्जापुर और गाजीपुर में रैली को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पूर्वाचल के देवरिया, सिद्धार्थनगर तथा बांसगांव में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Labels:

Arvind kejriwal roadshow in varanasi

भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल आज बनारस में रोड शो करेंगे। दोपहर बाद करीब तीन बजे शुरू होने वाले केजरीवाल के रोड शो में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री गुल पनाग भी शामिल होंगी।

गुल पनाग के अलावा रोड शो में आप नेता भगवंत मान और संगीतकार विशाल डडलानी भी शामिल होंगे। रोड शो मालवीय गेट से शुरू होकर सिंह द्वार लंका होते हुए लहुराबीर चौक तक जाएगा। वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल ने भाजपा के धरने को पूरी तरह से ड्रामा करार दिया। केजरीवाल ने कहा कि जब डीएम ने भाजपा की ज्यादातर मांगों पर सहमती जता दी तो उनके बड़े नेता बच्चों की तरह क्यों जिद पर अड़े रहे।
 

Labels:

Wednesday, May 7, 2014

Rahul gandhi in amethi

अब तक संसद तक आसानी से पहुंचने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में पहली बार कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास के मैदान में उतरने से उनकी राह बेहद कठिन हो गई है। इन चुनौतियों को पार पाने के लिए राहुल गांधी मतदान के दिन अमेठी में ही मौजूद रहेंगे। इससे पहले राहुल गांधी कभी भी मतदान के वक्त अपने चुनाव क्षेत्र में मौजूद नहीं रहे।

इस बीच, फुर्सतगंज हवाई अड्डे से अमेठी रवाना होने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नीच कर्म होते हैं, जाति नहीं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की टिप्पणी के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गाली मुझे दो, मेरी जाति को नहीं।

अब से पहले राहुल गांधी अपने हर चुनाव को हल्के से लेते थे और आसान जीत हासिल करते थे लेकिन इस बार उन्हें भाजपा और आम आदमी पार्टी [आप] से कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें चुनाव के दिन अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए अमेठी में रहना पड़ रहा है। मोदी की अमेठी में सफल रैली के बाद उनकी चुनौतियों और बढ़ गई हैं।

उधर, मतदान के दौरान एक बूथ पर ब्लैकबोर्ड पर कमल निशान लगे होने पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है।

Labels:

Priyankas emotional blows on modis bombing

अमेठी के सियासी गढ़ में नरेंद्र मोदी की सियासी बमबारी के बाद नुकसान की भरपाई के लिए आगे आई प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भावनात्मक कार्ड चला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र में अपना सघन प्रचार पूरा कर वापसी से पहले प्रियंका ने कहा कि अमेठी को बदनाम करने के प्रयासों से हमारा दिल दुखता है।

प्रियंका ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि पिछले दिनों हमारे क्षेत्र में अलग-अलग राजनीतिक दलों ने कई तरह के दुष्प्रचार किए हैं। अमेठी के बारे में देश भर में इन दलों ने नकारात्मक प्रचार किया है। ये लोग आपके व मेरे परिवार के बीच मौजूद भावनात्मक रिश्ते को कभी नहीं समझ पाएंगे। मतदान की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं से रूबरू प्रियंका ने कहा कि इलाके में जितना भी विकास हुआ है वो मेरे परिवार व आप लोगों के प्रेम व समर्थन की प्रेरणा से हुआ है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी के मतदाताओं ने देश को दिशा दिखाई है। देश भर में अमेठी से ही एलान हुआ है कि राजनीति का मकसद सेवा, समर्पण व विकास होता है।

महत्वपूर्ण है कि अमेठी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे पार्टी के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने इलाके में विकास को लेकर गांधी परिवार पर काफी तीर चलाए थे। मोदी ने अमेठी में भूलभूत सुविधाओं की गैर-मौजूदगी को मुद्दा बनाते हुए मतदाताओं से परिवर्तन की अपील की थी। मोदी ने यह भी कहा था कि गांधी परिवार के लोग अमेठी के गांवों के नाम भी बता सकने में असमर्थ हैं।

Labels:

Rahul gandhi have come to amethi for booth capturing

अमेठी से आम आदमी के प्रत्याशी कुमार विश्वास ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ लुटवाने का आरोप लगाया है। अमेठी में विश्वास ने कहा कि राहुल गांधी इस बार अमेठी में हार के भय से बूथ तक लुटवा रहे हैं।

कुमार विश्वास ने कहा कि राहुल गांधी आज सुबह करीब 8:30 बजे अमेठी पहुंचे हैं। इसके बाद से वो करीब-करीब हर मतदान स्थल पर घूम रहे हैं। उन्होंने मौका मिलते ही यहां के महमूदपुर में बूथ कैपचर कराया है। कुमार विश्वास का आरोप है कि हार के डर से तिलमिलाए राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर रहे हैं यह अमेठी की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि राहुल अपने दलाल साथियों के साथ बेचैन होकर अमेठी में घूम रहे हैं। कुमार विश्वास को भरोसा है कि इस बार अमेठी में आप की झाड़ू चलेगी।

आज मतदान केंद्रों का दौरा करते समय कुमार विश्वास ने भरोसा जताया कि अमेठी बदल रही है। इस बार यहां कम से कम 60 प्रतिशत वोट पड़ेंगे और कांग्रेस के पंजे पर झाड़ू लगेगी।

कुमार विश्वास ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब अमेठी में इलेक्शन होगा, इससे पहले तो यहां पर सलेक्शन होता था। यहां से सांसद राहुल गांधी इस क्षेत्र को दलालों के भरोसे छोड़कर दिल्ली में मौज करते थे। इस बार तो इतनी मेहनत कर रहे कि इसको देखकर यहां के लोग भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस के युवराज चुनाव के दिन आज अमेठी में हैं। यह तो हैरान करने वाली बात है। अमेठी के लोगों ने राहुल गांधी को इतना परेशान कभी नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि इस बार राहुल की बहन प्रियंका भी जी-जान से जुटी हैं।

कुमार विश्वास ने माना कि अमेठी बीते 40 वर्ष से उपेक्षित है। यहां के बच्चे अभिशप्त हैं युवा रोजगार के लिए देश भर में घूम रहे हैं। यहां पर जो थोड़ा बहुत काम किया वो स्वर्गीय राजीव गांधी ने किया था।

Labels: